Showing posts with label Geography. Show all posts
Showing posts with label Geography. Show all posts

पृथ्‍वी के परिमण्‍डल - स्थलमंडल - जल मण्‍डल - वायुमण्‍डल - जैवमंडल

पृथ्‍वी के परिमण्‍डल - स्थलमंडल - जल मण्‍डल - वायुमण्‍डल - जैवमंडल

पृथ्‍वी के परिमण्‍डल

  • पृथ्‍वी पर कितने परिमण्‍डल है ?
  • विभिन्‍न परिमण्‍डलों की विशेषताएँ क्‍या है व उनकी आपसी निर्भरता किस प्रकार है ?
पृथ्‍वी, सौरमण्‍डल का प्रमुख ग्रह है जिस पर जीवन है ! इसीलिए इसे अनोखा ग्रह कहते हैं ! पृथ्‍वी पर भूमि, जल और वायु पाये जाने से यहाँ जीवन का विकास संभव हुआ ! पृथ्‍वी के भूमि वाले भाग को स्‍थल मण्‍डल , जल वाले भाग को जलमण्‍डल और वायु के आवरण को वायुमंडल कहते हैं ! पृथ्‍वी का वह क्षेत्र जहां उपरोक्‍त तीनों परिमण्‍डल एक-दूसरे से मिलते हैं जैवमण्‍डल कहलाता है !


पृथ्‍वी के 29 प्रतिशत भाग में भूमि (थल) है तथा 71 प्रतिशत भाग में जल पाया जाता है अर्थात इस प्रकार पृथ्‍वी पर जल भूमि से लगभग तीन गुना से भी अधिक है ! पृथ्‍वी का केवल एक तिहाई भाग स्‍थल है तथा दो तिहाई हिस्‍सा जल से ढका है ! स्‍थल विशाल भूखंडों में विभाजित है जिन्‍हें महाद्वीप कहते हैं ! इन विशाल महाद्वीपों को खारे जल का विस्‍तार घेरे हैं जिन्‍हें महासागर कहते हैं !


पृथ्‍वी के परिमण्‍डल - स्थलमंडल - जल मण्‍डल - वायुमण्‍डल - जैवमंडल



आइए सभी परिमंडलों के बारे में जाने:-

(1) स्थलमंडल

स्‍थलमंडल में पृथ्‍वी की ऊपर सतह के वे सभी छोटे-बड़े भूखंड सम्मिलित है जो कठोर और नरम शैलों (चट्टानों) से बने हैं ! छोटे भूखंड जिनके चारों और जल हो 'द्वीप' कहलाता है तथा जैसे ऊपर बताया विशाल भूखंडों को महाद्वीप कहते है ! आप महाद्वीपों के नाम जान चुके हो !
पृथ्‍वी का सम्‍पूर्ण धरातल एक समान नहीं है ! इसके कुछ भाग समतल है तो कुछ भाग उबड़-खाबड़ एवं ऊँचे-नीचे हैं ! ऊँचाई तथा आकार के अनुसार स्‍थल भाग की इन्‍हीं आकृतियों को पर्वत, पठार, मैदान के नाम से जाना जाता है ! यह आकृतियाँ सभी महाद्वीपों में पायी जाती है ! चूँकि समुद्र की ऊपरी सतह सब जगह समान है इसलिए स्‍थल पर ऊचाईयाँ समुद्र की सतह से नापी जाती है !

''पृथ्‍वी का वह समस्‍त भू-भाग जो कठोर और नरम शैलों से बना है, स्‍थलमंडल कहलाता है !''

पर्वत- अपने आस पास के क्षेत्र से बहुत ऊँचे भाग होते हैं और इनके ढाल तीव्र होते हैं ! पहाडों में ऊँची-ऊँची चोटियाँ और गहरी खाइयाँ होती है ! पर्वतों के समूह को पर्वत श्रेणियां कहते हैं ! ये पर्वत श्रेणियां हजारों किलोमीटर में फैली हैं !



भारत के उत्तर में हिमालय पर्वत श्रेणी फैली हुई है ! यह संसार की सबसे ऊँची पर्वत श्रेणी है ! मध्‍यप्रदेश में विंध्‍याचल और सतपुड़ा पर्वत श्रेणियां है !

पठार- सामान्‍य रूप से ऊँचे उठे हुए वे भू-भाग हैं जिनकी ऊपरी सतह लगभग समतल अथवा हल्‍की ऊँची-नीची होती है, पठार कहलाते हैं ! यह आसपास के क्षेत्रों से एक दम उठे हुए होते हैं ! पठार के इन तेज ढलान वाले किनारे को कगार कहते हैं ! हमारे देश में दक्‍कन का पठार प्रसिद्ध है !

मैदान- हमारी पृथ्‍वी के वे निचले भाग जो समतल और सपाट हैं मैदान कहलाते हैं ! अधिकतर मैदान नदियों द्वारा बहाकर लाई गई मिट्टी, कंकड़, बालू पत्‍थर आदि से बने हैं ! हमारे देश में गंगा-यमुना से बना उत्तर का विशाल मैदान प्रमुख हैं !
चीन में ह्वांगहो व यांगटीसीक्‍यांग नदियों से बना मैदान और उत्तरी अमेरिका के मिसीसिपी-सिसौरी नदियों से बने मैदान बड़े उपलाऊ है ! यही कारण है कि इन मैदानों में बड़ी संख्‍या में लोग बसते हैं !

(2) जल मण्‍डल

पृथ्‍वी का वह समस्‍त भाग जो जल से ढका है जलमंडल कहलाता है !
हम सौभाग्‍यशाली है क्‍योंकि पृथ्‍वी पर विशाल जन भंडार है ! जैसा कि आप जानते हो कि पृथ्‍वी के दो तिहाई भाग पर जल है ! यह जल, महासागर, सागर, झीलों और नदियों आदि में एकत्र है ! ये सब मिलकर जलमण्‍डल का निर्माण करते हैं ! आप महासागरों के नाम जान चुके हैं ! प्रशान्‍त महासागर सबसे बड़ा और गहरा महासागर है ! जलमण्‍डल से हमें वर्षा तथा हिम मिलता है जो हमारे तरह-तरह के उपयोग में आता है ! यह मीठा जल है ! जबकि सागरों का जल खारा होता है !


(3) वायुमण्‍डल

आप जानते हो कि हमारे चारों ओर वायु का आवरण है ! यह आवरण धरातल से लगभग 1600 किलोमीटर की ऊँचाई तक फैला है ! वायुमंडल में वायु धरातल के निकट अधिक मात्रा में तथा ऊँचाई बढ़ने पर धीरे-धीरे कम होती जाती है ! इस कारण पहाड़ों पर सांस लेने में कठिनाई होती है ! पर्वतारोही अपने साथ ऑक्‍सीजन गैस के सिलेण्‍डर ले जाते हैं ! इस प्रकार वायुमंडल पृथ्‍वी के लिए एक कंबल का कार्य करता है और हमें सूर्य की तेज किरणों से बचाता है ! वायुमंडल में अनेक गैसें जैसे ऑक्‍सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन-डाईआक्‍साईड आदि पाई जाती है !

पृथ्‍वी के चारों ओर वायु का आवरण जो विभिन्‍न गैसों के मिश्रण से बना है वायुमंडल कहलाता है !

वायुमंडल में नाइट्रोजन गैस सबसे अधिक मात्रा में अर्थात 78.1 प्रतिशत पाई जाती हैं ! आक्‍सीजन गैस सभी जीवधारियो के जीवन के विकास के लिए प्राणवायु के रूप में कार्य करती है ! यह वायुमंडल में 21 प्रतिशत पाई जाती है ! इसी प्रकार कार्बन डाईआक्‍साइड पेड़-पौधों की वृद्धि में सहायक है !
वायुमण्‍डल में गैसों की मात्रा-
गैस मात्रा प्रतिशत
नाइट्रोजन 78.1
आक्‍सीजन 20.9
आरगर 0.93
कार्बन-डाईआक्‍साइड 0.03
जलवाष्‍प तथा अन्‍य गैसें 0.02

(4) जैवमंडल

पृथ्‍वी के तीनों परिमंडल स्‍थलमंडल, वायुमंडल और जलमंडल मिलकर एक प्रकार का वातावरण तैयार करते हैं जिसे प्राकृतिक वातावरण या पर्यावरण कह सकते हैं ! इसी प्राकृतिक पर्यावरण में पृथ्‍वी के समस्‍त जीवजन्‍तु एवं पेड़ पौधे जीवित रहते हैं ! जैवमंडल के जीवों को दो श्रेणियों में विभाजित कर सकते हैं-
(1) प्राणी जगत 
(2) वनस्‍पति जगत


जीवों का वह मंडल जो स्‍थल, जल और वायुमंडल में पाया जाता है, जैवमंडल कहलाता है !


प्राणी जगत में जीवों की लगभग दस लाख जातियां पायी जाती है ! इसमें अति सूक्ष्‍म जीवाणु से लेकर विशालकाय हाथी एवं व्‍हेल मछली तक सम्मिलित है ! प्राणी जगत में जीव जन्‍तु एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान को भ्रमण करते हैं ! वनस्‍पति जगत में तीन लाख जातियां पाई जाती हैं, जिनमें अति सूक्ष्‍म फफूंदी से लेकर विशालकाय पेड़ तक सम्मिलित है ! वनस्‍पति जगत के जीव एक ही स्‍थान पर विकसित होते हैं !



जैवमंडल अंग्रेजी के बायोस्‍फीयर शब्‍द से बना है ! बायो का अर्थ जीवन है, इसलिए इसे जैवमंडल या जीवन क्षेत्र कहते हैं ! यहाँ भूमि, वायु और जल एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं ! पृथ्‍वी का सम्‍पूर्ण जीवन इसी क्षेत्र में सीमित है ! यह समु‍द्र तल से केवल कुछ ही किलो‍मीटर नीचे तथा ऊपर तक होता है ! इस परिमंडल में जीव-जन्‍तु , पेड़-पौधे और सूक्ष्‍म जीवाणु पाए जाते हैं ! यानी जैवमंडल में जीवों का आकार सूक्ष्‍म जीवाणु से लेकर विशालकाय हाथी तक है !
पृथ्‍वी के सभी परिमंडल एक-दूसरे पर निर्भर है इसलिए प्रत्‍येक परिमंडल एक-दूसरे को प्रभावित करता है ! मानव विभिन्‍न परिमंडलों को प्रभावित करने वाला महत्‍वपूर्ण सदस्‍य है ! जैसे बढ़ती हुई जनसंख्‍या को अधिक स्‍थान चाहिए ! वनों को साफ करके स्‍थान प्राप्‍त किया जाता है, परन्‍तु पेड़ों के काटने से प्रकृति पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा इससे मृदा अपरदर बढ़ेगा, जिस आक्‍सीजन को हम पेड़ों से प्राप्त करते हैं उसमें भी कमी आएगी ! इस प्रकार प्राकृतिक पर्यावरण से जैवमंडल का गहरा संबंध है ! उनमें आपसी निर्भरता है ! इस निर्भरता को निरन्‍तर बनाए रखने की जो व्‍यवस्‍था है उसे पारिस्थितिक तंत्र कहते हैं ! इस प्राकृतिक सन्‍तुलन को बनाए रखने के लिए आवश्‍यक है कि हम भी प्रकृति द्वारा दिए गए पदार्थों का मानव कल्‍याण में सदुपयोग कर उसके दूरुपयोग को रोकने का प्रयास करें !

Read More

अक्षांश एवं देशान्‍तर रेखाएं - पृथ्‍वी अपने अक्ष पर 231/2° झुकी हुई है - अक्षांश एवं देशान्‍तर रेखाओं की विशेषताएं

अक्षांश एवं देशान्‍तर रेखाएं -  पृथ्‍वी अपने अक्ष पर 231/2° झुकी हुई है - अक्षांश एवं देशान्‍तर रेखाओं की विशेषताएं

अक्षांश एवं देशान्‍तर रेखाएं

  • अक्षांश व देशान्‍तर रेखाएं क्‍या है, व उनकी विशेषताएँ कौन-कौन सी है ?
  • अक्षांश व देशान्‍तर रेखाओं की आवश्‍यकता और उपयोगिता क्‍या है ?
  • अक्षांश व देशान्‍तर रेखाओं की सहायता से पृथ्‍वी पर किसी स्‍थान की स्थिति कैसे ज्ञान करते हैं ?



    ग्‍लोब और मानचित्र पर बहुत सी रेखाएं खिंची होती है ! कुछ रेखाएं खड़ी होती है और कुछ आड़ी ! ये रेखाएं एक-दूसरे को काटती भी है, और ग्‍लोब पर जाल सा बनाती है ! वास्‍तव में ये रेखाएं काल्‍पनिक है ! पृथ्‍वी पर ऐसी कोई रेखाएं खिचीं हुई नहीं हैं ! पृथ्‍वी पर किसी स्‍थान की ठीक-ठीक स्थिति दर्शाने के लिए ये रेखाएं ग्‍लोब एवं मानचित्र पर खींची गयी हैं ! इन रेखाओं की मदद से हम किसी गांव, नगर, देश या किसी स्‍थान की भौगोलिक स्थिति को आसानी से जान सकते हैं ! रेखाओं के इस जाल को समझने के लिए हमें ग्‍लोब पर दो बिन्‍दूओं को देखना होगा ! एक बिन्‍दू ग्‍लोब के ठीक ऊपर की ओर होता है ! जिसे हम उत्तरी ध्रुव कहते हैं और दूसरा एकदम नीचे की ओर होता है जिसे दक्षिणी ध्रुव कहते हैं ! यदि हम ग्‍लोब को ध्‍यान से देखें तो हमें इन दोनों ध्रुवों के बीचों बीच एक वृत खींचा हुआ दिखाई  देता है ! जिसे भूमध्‍य रेख या विषुवत वृत्‍त कहते हैं ! यह वृत्त पृथ्‍वी को दो बराबर भागों में बांटता है ! इस वृत्त के उत्तर वाले भाग को उत्तरी गोलार्द्ध एवं दक्षिण वाले भाग को दक्षिणी गोलाद्ध कहते हैं !

    अक्षांश एवं देशान्‍तर रेखाएं, अक्षांश एवं देशान्‍तर रेखाएं इन ि‍हिन्‍इदी




    अक्षांश रेखाएं- भूमध्‍य रेखा के समानान्‍तर खींचे हुए वृत्तों या आड़ी रेखाओं को अक्षांश वृत्त अथवा अक्षांश रेखाएं कहते हैं ! भूमध्‍य रेखा के केंद्र बिन्‍दु से प्रत्‍येक अंश पर एक-एक वृत्त खींचे गये हैं व उनके सामने उ. एवं द. लिखा जाता है जिसका अर्थ क्रमश: उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांश होता है ! इस तरह 90 अक्षांश उत्तरी गोलार्द्ध में और 90 अक्षांश दक्षिणी गोलार्द्ध में खींचे है ! इस प्रकार कुल 180 अक्षांश वृत्त या रेखाएं ग्‍लोब पर खींची गयी है ! ग्‍लोब पर खिंचे हुए सभी वृत्तों में विषुवत वृत्त या विषुवत रेखा सबसे बड़ा वृत्त है ! उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तरी अक्षांश वृत को कर्क वृत या कर्क रेखा कहते है ! यह वृत हमारे देश के गुजरात, मध्‍यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा व मिजोरम आदि राज्‍यों में होकर गुजरता है ! इसी प्रकार दक्षिणी गोलार्द्ध में 231/2° दक्षिणी आक्षंश वृत्त को मकर वृत या मकर रेखा कहते है!
    latitude and longitude  in hindi, अक्षांश रेखाएं




      • पृथ्‍वी अपने अक्ष पर 231/2° झुकी हुई है, इस कारण पृथ्‍वी पर 231/2° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांश तक ही सूर्य वर्ष में एक बार सीधा चमकता है ! इस अक्षांश से उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव तथा सूर्य कभी भी सीधा चमकता है ! इस अक्षांश से उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव तथा सूर्य कभी भी सीधा नहीं चमकता ! यही कारण है कि कर्क रेखा एवं मकर रेखा का निर्धारण 231/2° पर किया गया है !
      • भूमध्‍य रेखा के समानान्‍तर खीचें हुए वृत्तों या आड़ी रेखाओं को अक्षांश वृत या रेखाएँ कहते हैं ! इनकी कुल संख्‍या 180 है !

        अक्षांश रेखाओं की विशेषताएं :-
        • ये रेखाएं पूर्व से पश्चिम दिशा में विषुवत रेखा के समानान्‍तर खींची जाती है !
        • ये पूर्ण वृत्ताकार होती है !
        • दो अक्षांशों के बीच की दूरी समान होती है !
        • विषुवत वृत्त से ध्रुवों की ओर बढ़ने पर वृत्त छोटे होते जाते हैं ! ध्रुव एक बिंदु के रूप में रह जाता है !
        • अक्षांश रेखाओं की लंबाई समान नहीं होती है !
        • भूमध्‍य रेखा के उत्तरी क्षेत्र को उत्तरी गोलार्द्ध व दक्षिणी गोलार्द्ध कहते हैं !



                देशान्‍तर रेखाएं :-

                किसी भी स्‍थान की सही स्थिति का पता लगाने के लिए हमें अक्षांश वृत्तों के अलावा कुछ खड़ी रेखाओं का भी सहारा लेना पड़ता है ! ये रेखाएँ ग्‍लोब या मानचित्र पर उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव को जोड़ती हैं ! उत्तर से दक्षिण खींची रेखाओं को देशान्‍तर रेखा कहते हैं ! ग्‍लोब पर ये रेखाएं उत्तर से दक्षिण की ओर अर्ध वृत्त होती है जबकि मानचित्रों में उत्तर से दक्षिण में सीधी खींची होती है !
                देशान्‍तर रेखाएं, longitude in hindi

                मुख्‍य अक्षांश रेखा (0° भूमध्‍य रेखा) की तरह ही देशान्‍तर रेखाओं में भी एक रेखा को प्रधान देशान्‍तर रेखा माना जाता है ! यह रेखा इंग्‍लैंड में लंदन के पास स्थित ग्रीनविच वेधशाला से गुजरती है ! इसे ही 0° प्रधान मध्‍यान्‍ह रेखा कहते हैं ! अन्‍य देशान्‍तर रेखाएँ प्रधान मध्‍यान्‍ह रेखा के पूर्व और पश्चिम में खींची गई हैं ! प्रधान मध्‍यान्‍ह रेखा पृथ्‍वी को पूर्वी व पश्चिमी गोलार्द्ध में बांटती है ! प्रधान मध्‍यान्‍ह रेखा के दोनों ओर 1° के अंतराल पर खींची गई 180 देशांतर रेखाएँ हैं ! किसी भी प्रकार के भ्रम से बचने के लिए पूर्वी गोलार्द्ध और पश्र्चिमी गोलार्द्ध की देशांतर रेखाओं के साथ क्रमश: 'पू.' तथा 'प.' शब्‍द लिखा जाता है ! जिसका अर्थ क्रमश: पूर्वी तथा पश्चिमी होता है !


                देशान्‍तर रेखाओं की विशेषताएं-
                • देशान्‍तर रेखाएं अर्द्धवृत्त होती हैं !
                • इनकी लंबाई समान होती हैं !
                • विषुवत वृत्त पर इनके बीच की दूरी सबसे अधिक होती है, लेकिन जैसे-जैसे हम ध्रुवों की ओर जाते हैं तो देशान्‍तर रेखाओं के बीच की दूरी कम होती जाती हैं !
                • ये रेखाएं प्रधान मध्‍यान्‍ह रेखा के दोनों ओर 1° के अंतराल पर खींची गई हैं ! इनकी कुल संख्‍या 360 हैं !
                • पृथ्‍वी पर किसी स्‍थान की ठीक-ठीक स्थिति दर्शाने के लिए अक्षांश और देशांतर रेखएं, ग्‍लोब एवं मानचित्र पर खींची गयी है ! इनकी सहायता से हम पृथ्‍वी पर किसी भी स्‍थान की भौगोलिक स्थिति को जान सकते हैं ! ये काल्‍पनिक रेखाएं हैं !

                Read More

                ग्‍लोब और मानचित्र - ग्‍लोब का उपयोग - मानचित्र की आवश्‍यकता - मानचित्र को कैसे पढ़ें ? -

                ग्‍लोब और मानचित्र - ग्‍लोब का उपयोग - मानचित्र की आवश्‍यकता - मानचित्र को कैसे पढ़ें ? -

                ग्‍लोब और मानचित्र

                • पृथ्‍वी के प्रतिरूप के रूप में ग्‍लोब को !
                • भूगोल में ग्‍लोब के महत्‍व को !
                • ग्‍लोब के उपयोग को !
                • मानचित्र की आवश्‍यकता व महत्‍व !
                • मानचित्र को पढ़ना !
                ब्रह्माण्‍ड में हमारी पृथ्‍वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है, जिस पर जीवन है क्‍योंकि पृथ्‍वी पर जल और वायु दोनों विद्यमान है ! क्‍या आप जानते हो कि पृथ्‍वी का आकार कैसा है? पृथ्‍वी को यदि हम सामान्‍य रूप से देखें तो इसे दूर-दूर तक सपाट रूप में ही देख पाते हैं ! पृथ्‍वी बहुत विशाल है ! इसलिए इतनी बड़ी पृथ्‍वी को हम पृथ्‍वी से ही एक साथ नहीं देख पाते हैं ! लेकिन यदि अंतरिक्ष से पृथ्‍वी को देखें, तो पृथ्‍वी की आकृति या आकार गोलाकार है !
                'ग्‍लोब' पृथ्‍वी का एक नमूना अर्थात पृथ्‍वी जैसी आकृति का एक मॉडल है, जो पृथ्‍वी की आकृति का सही-सही प्रतिनिधित्‍व करता है ! ग्‍लोब की सहायता से हम ठीक तरह से जान पाते हैं कि पृथ्‍वी की आकृति गोलाकार है !
                glob model of earth, glob details in hindi, glob ko samjhaiye



                भूगोल में ग्‍लोब का बहुत महत्‍व है क्‍योंकि इसकी मदद से ही हम पृथ्‍वी के आकार, उसके झुकाव, उसकी गति को समझ पाते हें और उससे जुड़ी घटनाओं को समझने का प्रयास करते हैं ! इसके साथ ही हम पृथ्‍वी पर जल और थल के वितरण अर्थात महासागरों और महाद्वीपों के विस्‍तार व पृथ्‍वी पर उनकी स्थिति को देख व समझ पाते हैं !

                ग्‍लोब का उपयोग- ग्‍लोब को ध्‍यान से देखते हुए हम निम्‍न बातें जान सकते हैं-
                • पृथ्‍वी का आकार गोलाकार है !
                • पृथ्‍वी अपने अक्ष पर सीधी नहीं है बल्कि कुछ झुकी (231/2 डिग्री) हुई है !
                • पृथ्‍वी ध्रवों पर थोड़ी चपटी है !
                • पृथ्‍वी का अपनी धुरी(कील) पर घूमना !
                • ग्‍लोब पर खीचीं आड़ी व खड़ी रेखाओं की विशेषताएं !
                • ग्‍लोब पर कई रंग दिखाई पड़ते हैं जिसमें नीला रंग सबसे नीला रंग सबसे ज्‍यादा दिखाई देता है ! जो जल भाग को दर्शाता है !
                • पृथ्‍वी पर महाद्वीप, महासागर, द्वीप, प्रमुख पर्वत, देशों इत्‍यादि की स्थिति को जान जाते हैं !
                • पृथ्‍वी पर दिन-रात का होना !

                1. ग्‍लोब : ग्‍लोब पृथ्‍वी का एक नमूना है, जो पृथ्‍वी की आकृति का सही-सही प्रतिनिधित्‍व करता है !
                2. महाद्वीप : पृथ्‍वी के बड़े भू-भाग जिसमें कई देश होते हैं, उसे महाद्वीप कहते हैं ! पृथ्‍वी पर 7 महा‍द्वीप है !
                3. महासागर : पृथ्‍वी पर फैले विशाल जल भाग को महासागर कहते हैं ! पृथ्‍वी पर प्रमुख 4 महासागर है !

                मानचित्र की आवश्‍यकता


                जब तक हम पूरी पृथ्‍वी की बात करते हैं तब तक ग्‍लोब हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है ! लेकिन ग्‍लोब के उपयोग की कुछ सीमाएं भी हैं ! जब हम पृथ्‍वी के किसी स्‍थान विशेष या छोटे भाग का अध्‍ययन करना चाहे जैसे देश, जिले, शहर या गांव की जानकारी प्राप्‍त करना चाहें तब हमें मानचित्र की आवश्‍यकता पड़ती है क्‍योंकि मानचित्र की सहायता से हम किसी भी भू-भाग का भलीभंति पठन-पाठन कर सकते हैं ! इस प्रकार- गोलाकार पृथ्‍वी अथवा उसके किसी भू-भाग का मापन के अनुसार समतल सतह पर चित्रण मानचित्र कहलाता है !

                map of madhya pradesh, full jankari of madhya pradesh in hindi, madhya pradesh ki jankari in hindi



                मानचित्र शब्‍द की उत्‍पत्ति लेटिन भाषा के शब्‍द 'मेप्‍पा' से हुर्ई है ! जिसका शाब्दिक अर्थ है मेजपोश या रूमाल ! मध्‍यकाल में संसार का चित्र कपड़े पर बनाये जाते थे ! अंग्रेजी भाषा का 'मेप' शब्‍द लेटिन भाषा मेप्‍पा का ही अपभ्रंश है ! अंग्रजी शब्‍द मेप को हिन्‍दी में मानचित्र कहते हैं !
                इसी तरह संसार के विभिन्‍न छोटे-छोटे भागों के मानचित्र भी होते हैं ! किसी गांव या शहर के एक छोटे हिस्‍से का भी मानचित्र होता है जैसे आप अपने गांव के मानचित्र को पटवारी के पास देख सकते है !

                मानचित्र को कैसे पढ़ें ?


                जिस तरह हम पुस्‍तक पढ़ते हैं ! पुस्‍तकों को पढ़कर अनेक जानकारी प्राप्‍त करते हैं ! ठीक उसी तरह मानचित्र को पढ़ा व समझा जाता है ! मानचित्र मुख्‍यत: चार बिंदुओं के आधार पर पढ़ा व बनाया जा सकता है- शीर्षक, दिशा, रुढ़चिह्न और मापक ! मानचित्र इस प्रकार बनाया जाता है जैसे हम पृथ्‍वी या उसके उस हिस्‍से को, जिसका मानचित्र बना रहे हैं, ऊपर से देख रहे हैं !

                शीर्षक- प्रत्‍येक मानचित्र का एक शीर्षक होता है, जो यह बताता है कि मानचित्र विश्‍व या विश्‍व के किस भू-भाग का है ! उपर्युक्‍त मानचित्र का शीर्षक 'भारत' है अर्थात यह भारत देश का मानचित्र हैं ! सामान्‍यत: शीर्षक मानचित्र के दायीं ओर लिखा होता है !
                दिशा : यह मानचित्र की दूसरी महत्‍वपूर्ण विशेषता है ! प्रत्‍येक मानचित्र में उत्तर दिशा को तीर के चिन्‍ह द्वारा दिखाया जाता है ! दिशा के बिना पढ़ना मुश्किल होता है ! परम्‍परा के अनुसार उत्तर दिशा मानचित्र के ऊपरी हाशिए की ओर इंगित होता है !
                रूढ़चिह्न : मानचित्र में कई विषय वस्‍तुओं, बिंदुओं इत्‍यादि को कुछ पारम्‍परिक चिन्‍हों के द्वारा वर्षों से उपयोग में लाया जाता रहा है ! इन चिन्‍हों को रूढ़ चिन्‍ह कहते हैं !
                roodh chinh, details of roodh chinh, rudh chinhh, hindi me jankari

                मापक : धरातल की वास्‍तविक दूरी को कागज पर आनूपातिक रूप में छोटा या बड़ी, मापक की सहायता से ही दर्शाया जाता है ! उदाहरण के लिए धरातल की वास्‍तविक दूरी 1 कि.मी. को कागज में दर्शाना हो तो मान सकते  हैं 1से.मी.= 1कि.मी. ! हर मानचित्र में पैमाना (मापक) अलग हो सकता है ! प्रत्‍येक मानचित्र में मापक शीर्षक के नीचे या फिर मानचित्र में नीचे की ओर लिखा जाता है ! इस प्रकार पैमाने के अनुसार मानचित्र में किन्‍हीं दो स्‍थानों की दूरी को मापक से मापकर उन्‍हीं दो स्‍थानों की धरातल पर वास्‍तविक दूरी को जान सकते हैं !



                इसके अलावा मानचित्र में रंगों का उपयोग भी किया जाता है ! जल भाग को नीले रंग से दर्शाया जाता है, पहाड़ी भाग को भूरे रंग से दर्शाया जाता है और मैदान को हरे रंग से दर्शाया जाता है, आदि !


                Read More

                सौरमण्‍डल में हमारी पृथ्‍वी - पृथ्‍वी-अनोखा जीवित ग्रह - सूर्य से पृथ्‍वी की दूरी - प्रकाश वर्ष - ब्रह्माण्‍ड - आकाश गंगा - तारे व ग्रह में अंतर

                सौरमण्‍डल में हमारी पृथ्‍वी - पृथ्‍वी-अनोखा जीवित ग्रह - सूर्य से पृथ्‍वी की दूरी - प्रकाश वर्ष -  ब्रह्माण्‍ड -  आकाश गंगा - तारे व ग्रह में अंतर

                सौरमण्‍डल में हमारी पृथ्‍वी

                • सौरमण्‍डल से क्‍या आशय है ?
                • आकाशीय पिण्‍ड एवं आकाश गंगा क्‍या है ?
                • सौरमण्‍डल के विभिन्‍न सदस्‍य एवं उनकी क्‍या स्थिति हैं ?
                • क्‍या सूर्य एक तारा है ?
                • ग्रहों एवं तारों के मध्‍य क्‍या अंतर है ?
                • पृथ्‍वी एक जीवित ग्रह क्‍यों है ?

                सौरमण्‍डल


                सूर्य सहित उसके समस्‍त आकाशीय पिण्‍डों के समूह को सौरमण्‍डल कहते हैं ! जैसा आपने सौरमण्‍डल के चित्र में देखा है ! सौर परिवार में सूर्य के अलावा ग्रह, उपग्रह, क्षुद्रग्रह, धूमकेतू, उल्‍काएं तथा धूल कण सम्मिलित हैं ! इस प्रकार सूर्य का अपना बहुत बड़ा परिवार है ! सौरमण्‍डल के चित्र में सूर्य और अन्‍य ग्रहों के साथ हमारी पृथ्‍वी की स्थिति को दर्शाया गया है ! आइए सौरमण्‍डल के बारे में कूछ महत्‍वपूर्ण जानकारी प्राप्‍त करें.


                सूर्य- यह सौरमण्‍डल का मुखिया है ! यह सौरमण्‍डल के केन्‍द्र में स्थित है ! सभी सदस्‍य ग्रह, उपग्रह, क्षुद्रग्रह, उल्‍काएं और धूमकेतु उसकी परिक्रमा करते हैं ! सभी सदस्‍य सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होते हैं और ऊर्जा प्राप्‍त करते हैं ! सौरमण्‍डल के समस्‍त पदार्थों का लगभग 99 प्रतिशत भाग सूर्य में निहित है ! सूर्य का आकार ही इतना बड़ा है कि ये सब ग्रह मिलकर उसका केवल एक प्रतिशत भाग ढँक पाएंगे !
                इतनी विशालता के कारण ही सूर्य में अपार गुरुत्‍वाकर्षण शक्ति है जिसके कारण सभी ग्रह और उपग्रह निरन्‍तर उसकी परिक्रमा करते रहते हैं ! सूर्य धधकता हुआ एक विशाल महापिण्‍ड है ! यह प्रकाश एवं ऊर्जा का भण्‍डार है ! हमारी पृथ्‍वी सूर्य से प्रकाश और ऊर्जा प्राप्‍त करती है ! सूर्य के प्रकाश के कारण ही पृथ्‍वी पर दिन होता है !



                सूर्य से प्रथ्‍वी की औसत दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है ! पृथ्‍वी तक सूर्य की किरणें 8 मिनिट 19 सेकंड में पहुँचती है !

                सूर्य में इतनी विशाल ऊर्जा व प्रकाश कैसे उत्‍पन्न होता है ? वास्‍तव में सूर्य एक विशालकाय परमाणु भट्टी की तरह प्रज्‍ज्‍वलित है ! वैज्ञानिको ने अध्‍ययन कर पता लगाया है कि सूर्य कई ज्‍वलनशील गैसों का जलता हुआ पिंड है जिसमें हाईड्रोजन, हीलियम आदि अनेक गैसें निरंतर जल कर व क्रिया करके ताप एवं प्रकाश करोड़ों वर्षों से उत्‍पन्न करती आ रही है !
                सौरमण्‍डल में हमारी पृथ्‍वी - पृथ्‍वी-अनोखा जीवित ग्रह - सूर्य से पृथ्‍वी की दूरी - प्रकाश वर्ष -  ब्रह्माण्‍ड -  आकाश गंगा - तारे व ग्रह में अंतर



                हाइड्रोजन एवं हीलियम दो ज्‍वलनशील गैसें हैं जो सूर्य के ताप को बढ़ाती है ! अनुमान है कि सूर्य की सतह का तापमान 6000 सेल्सियस तथा केंद्रीय भाग का तापमान 1.5 करोड़ सेल्सियस है !

                ग्रह- ऐसे आकाशीय पिण्‍ड जो अपनी-अपनी कक्षाओं में सूर्य की परिक्रमा करते हैं, ग्रह कहलाते हैं ! प्रत्‍येक ग्रह की परिक्रमा की अवधि अलग-अलग होती है ! जो ग्रह सूर्य से जितना दूर होगा ! उसकी कक्षा उतनी ही बड़ी होगी तथा उसकी परिक्रमा की अवधि भी उतनी ही अधिक होगी ! सूर्य की परिक्रमा के साथ-साथ सभी ग्रह अपने अक्ष पर भी धूर्णन करते हैं ! सभी ग्रह सूर्य से प्रकाश एवं ऊर्जा प्राप्‍त करते हैं ! हमारे सौरमण्‍डल में ग्रहों की संख्‍या 8 है ! सूर्य से दूरी के क्रम के अनुसार उनके नाम हैं- बुध, शुक्र, पृथ्‍वी, मंगल, बृहस्‍पति, शनि, अरुण (युरेनस/हर्षल) और वरुण (नेपच्‍यून) है ! आकार में सबसे बड़ा ग्रह बृहस्‍पति और सबसे छोटा बुध है ! इसी प्रकार सूर्य के सबसे निकट का ग्रह बुध तथा सबसे दूर वरुण है ! प्रत्‍येक ग्रह की जानकारी हम आगे विवरण में जानेंगे,



                • सूर्य(सन)- यह एक तारा है इ‍सकी भौतिक स्थिति में ज्‍वलनशील गैस हाइड्रोजन/हीलियम आदि का जलता हुआ पिंड है इसे ग्रहों का मुखिया भी कहा जाता है !
                • बुध(मरकरी)- यह एक ग्रह है इसकी भौतिक स्थिति के अंर्तगत इसे सूर्योदय से पहले और सूर्यास्‍त के पश्‍चात देखा जा सकता है ! यह सूर्य के सबसे निकट वाला ग्रह है ! बुध ग्रह को सूर्य की परिक्रमा पूरी करने में 88 दिनों पूर्ण कर लेता है ! अत्‍यधिक गर्म होने से इस पर जीवन की कोई संभावना नहीं है !
                • शुक्र(विनस)- यह भी एक ग्रह है इसकी भौतिक स्थिति के अंर्तगत यह आकाश में सबसे ज्‍यादा चमकदार ग्रह है ! यह लगभग पृथ्‍वी के बराबर है ! सौर-मंडल का दूसरे नंबर का सदस्‍य है ! सूर्य की परिक्रमा 225 दिनों में पूरी करता है ! इसका कोई उपग्रह नहीं है ! अत्‍यधिक गर्म होने के कारण इस पर जीवन की कोई संभावना नहीं है !
                • पृथ्‍वी(अर्थ)- यह नीले ग्रह के नाम से जाने जाना वाला अनूठा ग्रह है इस पर समस्‍त लक्षण पाये जाते हैं ! यह सौर परिवार का तीसरा सदस्‍य है ! पृथ्‍वी अपनी परिक्रमा 365 दिन 5 घण्‍टे 48 मिनिट 46 सेकेण्‍ड में पूरा करती है इसका एकमात्र उपग्रह चंद्रमा है !
                • मंगल(मार्स)- यह एक ग्रह है इसे लाल तांबे के रंग का ग्रह है ! यह सौर परिवार का चौथा सदस्‍य है ! मंगल सूर्य की परिक्रमा 687 दिनों में पूरी करता है ! मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना हेतु वैज्ञानिकों के प्रयास नियंतर जारी है !
                • बृहस्‍पति(जूपिटर)- यह एक पीले रंग का ग्रह है तथा सभी ग्रहों में आकृति में बड़ा है ! यह सौर परिवार का पांचवे नंबर का सदस्‍य है ! यह सूर्य की परिक्रमा लगभग 11 वर्ष 9 माह में पूरी करता है ! इसपर जीवन की कोई संभावना नहीं है !
                • शनि(सैटर्न)- यह भी एक सौरमण्‍डल का एक ग्रह है यह सौरमंडल में बृहस्‍पति के बाद दूसरा बड़ा ग्रह है यह सबसे सुन्‍दर दिखार्इ देने वाला वलयधारी ग्रह है यह सौर परिवार के छंठवे सदस्‍य के रूप में जाना जाता है ! यह लगभग 29 वर्ष 5 माह में अपनी परिक्रमा पूरी करता है ! यह ग्रह अत्यिधिक ठंडा है इसलिए इस ग्रह पर जीवन होने की संभावना नहीं है !
                • अरुण(यूरेनस)- यह शनि से छोटा ग्रह है ! इसके आसपास भी वलय(चक्र) का पता चला है यह सौर परिवार का सांतवा सदस्‍य और सूर्य से अधिक दूरी पर है ! यह 84 वर्षों में अपनी परिक्रमा पूरी करता है ! यह भी अत्‍यंत ठंडा होने के कारण इस पर भी जीवन के कोई संकेत नहीं पाये गये !
                • वरुण(नेपच्‍यून)- यह आकार में यूरेनस से छोटा ग्रह है ! व सूर्य से अत्‍यधिक दूरी पर स्थित है यह सौर मंडल का आठवां सदस्‍य है ! इसे सूर्य की एक परिक्रमा में 164 वर्ष लगते हैं ! यह भी यूरेनस की भांति अत्‍यधिक ठंडा है और अंधकार से भरा है ! इस पर जीवन की कोई संभावना नहीं है !
                • चन्‍द्रमा(मून)- यह एक उपग्रह है यह पृथ्‍वी का प्राकृतिक उपग्रह है ! यह आकार में पृथ्‍वी का 1/4 भाग के बराबर है पृथ्‍वी से इसकी औसत दूरी 3लाख 84 हजार कि.मी. है !




                24 अगस्‍त 2006 को अंतर्राष्‍ट्रीय खगोल विज्ञान परिषद द्वारा पारित प्रस्‍ताव अनुसार प्‍लूटो अब ग्रह के श्रेहणी में नहीं आता है अत: उसे ग्रहों में नहीं गिना जाना है !

                • ग्रह- निश्चित कक्षाओं पर सूर्य की परिक्रमा करने वाले आकाशीय पिण्‍डों को ग्रह कहते हैं !
                • कक्षा- आकाश में जिस मार्ग से ग्रह सूर्य की तथा उपग्रह ग्रह की परिक्रमा करते हैं उसे ग्रह पथ या कक्षा कहते हैं !
                • घूर्णन- ग्रहों का अपनी धूरी या अक्ष पर घूमना घूर्णन कहलाता है !
                • अक्ष- ग्रहों के दोनों ध्रुवों को अपने केंद्र से एक सीध में मिलाने वाली काल्‍पनिक रेखा को अक्ष कहते हैं !
                सूर्य का व्‍यास चन्‍द्रमा के व्‍यास से 400 गुना अधिक बड़ा है किन्‍तु चन्‍द्रमा की तुलना में पृथ्‍वी से सूर्य 400 गुना अधिक दूर है ! इसीलिए दोनों का आकार आकाश में समान दिखाई देता है ! वास्‍तविकता यह है कि आकाश में छोटे-छोटे पिण्‍ड निकट होने से आकार में बड़े दिखाई देते हैं जबकि बड़े-बड़े पिण्‍ड दूर होने के कारण आकार में छोटे दिखाई देते हैं !

                उपग्रह- ऐसे आकाशीय पिण्‍ड जो ग्रहों की परिक्रमा करते हैं ! उपग्रह कहलाते हैं ! उपग्रह भी सूर्य से प्रकाश और ऊष्‍मा प्राप्‍त करते हैं ! बुध और शुक्र को छोड़ सभी ग्रहों के अपने-अपने उपग्रह है ! चन्‍द्रमा हमारी पृथ्‍वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है ! प्राकृतिक उपग्रह के अतिरिक्‍त कुछ उपग्रह ऐसे भी हैं जो मानव द्वारा बनाये गये हैं ! उन्‍हें कृत्रिम उपग्रह कहते हैं ! भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा कुछ कृत्रिम उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े गये हैं ! उनमें सबसे पहला उपग्रह आर्यभट्ट, भास्‍कर, रोहणी, एप्‍पल आदि महत्‍वपूर्ण उपग्रह हैं ! इनके सूचना तंत्र का उपयोग मौसम की भविष्‍यवाणी, दूरदर्शन प्रसारण, रेडियो प्रसारण, संचार व्‍यवस्‍था, कृषि को उन्‍नत बनाने हेतु जानकारी का प्रसारण, खनिज संबंधी जानकारी प्रसारण आदि में किया जाता है !



                क्षुद्र ग्रह- सौरमण्‍डल के चित्र में देखिये मंगल और बृहस्‍पति के बीच छोटे-बड़े असंख्‍य पिण्‍डों की पट्टी फैली हुई है ! इन्‍हें क्षुद्र ग्रह कहते हैं ! ये ठोस पिण्‍ड विभिन्‍न आकारों के होते हैं !

                उल्‍काएं- कभी-कभी रात में तारों के बीच अचानक क्षण-भर के लिए तेज चमकदार लकीर सी दिखाई देती हैं जिन्‍हें बोल-चाल की भाषा में तारों का टूटना कहते हैं ! वास्‍तव में ये ऐसे छोटे-छोटे भटकते हुए उल्‍का पिण्‍ड हैं जो कभी-कभी पृथ्‍वी के गुरुत्‍वाकर्षण में आकर वायूमण्‍डल के घर्षण से जल उठते हैं ! 

                धूमकेतु- इन्‍हें पुच्‍छल तारे भी कहते हैं ! धूमकेतु सिर और लंबी पूँछ वाले ऐसे आकाशीय पिण्‍ड है, जिनका दिखने का समय और दिशा अनिश्चित होती है ! परिक्रमा करते हुए जब ये सूर्य के निकट से गुजरते हैं तो हमें दिखाई देते हैं ! हेली नामक धूमकेतु हमारा परिचित धूमकेतु है जो नियमित रूप से प्रति 76 वर्ष में दिखाई देता है !
                • उपग्रह- वे आकाशीय पिण्‍ड जो अपने ग्रहों की परिक्रमा करने के साथ सूर्य की परिक्रमा भी करते हैं, उपग्रह कहलाते हैं ! 
                • क्षुद्रग्रह- मंगल और बृहस्‍पति ग्रहों के बीच संकरी पट्टी में छितराए हुये छोटे-छोटे आकाशीय पिण्‍डों को क्षुद्रग्रह कहते हैं !
                • चन्‍द्रमा- हमारी पृथ्‍वी का एकमात्र उपग्रह चन्‍द्रमा है !
                • धूमकेतु- ऐसे प्रकाशमान आकाशीय पिण्‍ड जिनके सिर और लंबी पूंछ होती है तथा वे सूर्य की परिक्रमा भी करते हैं, पुच्‍छल तारे या धूमकेतु कहलाते हैं !
                • कृत्रिम उपग्रह- मनुष्‍य द्वारा निर्मित छोटे और अस्‍थाई उपग्रह !


                पृथ्‍वी-अनोखा जीवित ग्रह

                हमारी पृथ्‍वी सौरमण्‍डल का एक महत्‍वपूर्ण सदस्‍य है ! यह सूर्य की एक परिक्रमा 365 दिन 5 घंटे और 48 मिनिट और 46 सेंकड में पूरी करती है जो इसका एक सौर वर्ष कहलाता है ! प्राचीन काल में अधिकांश लोगों की यह धारणा थी कि पृथ्‍वी का धरातल चपटा और वृत्ताकार है ! सर्वप्रथम पाइथागोरस और अरस्‍तु ने यह बताया कि पृथ्‍वी गोलाकार है और आकाश में स्‍वतंत्र रूप से घूम रही है ! भारतीय विद्वान आर्य भट्ट और वराहमिहिर ने भी पृथ्‍वी को गोलाकार बताया ! आर्यभट्ट ने यहां तक लिखा कि पृथ्‍वी आकाश में अपने अक्ष पर घूमती है ! गतिमान पृथ्‍वी ने नक्षत्र- तारे भी उल्‍टी दिशा में जाते हुए दिखाई देते हैं !

                सौरमण्‍डल में हमारी पृथ्‍वी - पृथ्‍वी-अनोखा जीवित ग्रह - सूर्य से पृथ्‍वी की दूरी - प्रकाश वर्ष -  ब्रह्माण्‍ड -  आकाश गंगा - तारे व ग्रह में अंतर




                आकार में हमारी पृथ्‍वी सौरमण्‍डल का पांचवा सबसे बड़ा ग्रह है ! बुध, शुक्र और मंगल इससे छोटे तथा अरुण, वरुण, शनि और बृहस्‍पति इससे बड़े ग्रह है ! 

                सही-सही माप के बाद पता चला कि पृथ्‍वी एकदम गोल नहीं बल्कि ध्रुवों पर कुछ चपटी है ! अंतरिक्ष से देखने पर हमारी पृथ्‍वी का आकार गोल दिखाई देता है !

                • पृथ्‍वी सौरमण्‍डल का पांचवा सबसे बड़ा ग्रह है !
                • सूर्य से दूरी के क्रम बुध तथा शुक्र के बाद पृथ्‍वी का स्‍थान तीसरा है !
                • सूर्य की परिक्रमा की अवधि 365 दिन 5 घण्‍टे 48 मिनिट 46 सेकंड है !
                • पृथ्‍वी का अपने अक्ष पर घूर्णन का समय 23 घंटे 56 मिनिट 4 सेकंड !
                जीवित ग्रह- अभी तक हुई  खोजों के अनुसार सौरमण्‍डल ही नहीं बल्कि पूरे ब्रह्मांड में केवल हमारी पृथ्‍वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन पाया जाता है इसीलिए इसे जीवित ग्रह कहते हैं ! आइए जाने वे कौने-कौने से कारण हैं जिनके कारण केवल पृथ्‍वी पर ही जीवन का विकास संभव हुआ है!

                • सूर्य से पृथ्‍वी की दूरी- सौरमण्‍डल में केवल पृथ्‍वी की ही ऐसी स्थिति है जो न तो सूर्य के अधिक पास है न अधिक दूर ! इसलिए यह न अत्‍यधिक गर्म है न अत्‍यधिक ठंडी ! इसका औसत तापमान 15डिग्री सेल्सियस रहता है ! इसमें थोड़ी-सी घट-बढ़ होती रहती है जिससे यहां जल ठोस, तरल और गैसीय अवस्‍था में मिलता है ! यहाँ जल की उपलव्‍धता से जीवन का विकास हुआ है !
                • ऑक्‍सीजन गैस की उपलब्‍धता- यहां जीवनदायिनी गैस आक्‍सीजन पर्याप्‍त मात्रा में पाई  जाती है जो किसी भी प्रकार के जीवन के लिए आवश्‍यक है ! आक्‍सीजन के अलावा यहां नाइट्रोजन और कार्बन डाईआक्‍साइड भी पर्याप्‍त मात्रा में वायुमंडल में विद्यमान है !
                • जीवनरक्षक गैस ओजोन- वायुमण्‍डल में स्थित ओजोन गैस की परत सूर्य की पराबैंगनी जैसी घातक किरणों से हमारी रक्षा करती है ! ओजोन परत नहीं होती तो सारे जीव और वनस्‍पति नष्‍ट हो जाते !
                • पृथ्‍वी पर तीन परिमण्‍डलों का होना- पृथ्‍वी पर वायुमण्‍डल, जलमंडल और स्‍थलमंडल का विस्‍तार है ! तीनों का आपस में उचित सन्‍तुलन बना हुआ है ! तीनों परिमण्‍डल के बारे में अधिक जानकारी आगे के अध्‍याय में दी गई है !
                इसके अलावा पृथ्‍वी पर 12-12 घण्‍टे वाली दिन-रात की आदर्श अवधि भी यहाँ जीवन के विकास में अनुकूल दशाएं प्रस्‍तुत करती है !
                इन्‍हीं कारणों से हमारी पृथ्‍वी पर विभिन्‍न प्रकार के जीव-जन्‍तु एवं वनस्‍पतियाँ पाई जाती हैं इसलिए पृथ्‍वी को एक जीवित ग्रह कहा गया है !

                चन्‍द्रमा- चन्‍द्रमा हमारी पृथ्‍वी का प्राकृतिक उपग्रह है ! रात में आसमान पर दिखने वाले समस्‍त आकाशीय पिण्‍डों में चन्‍द्रमा सबसे बड़ा नजर आता है ! क्‍योंकि अन्‍य पिण्‍डों की तुलना में वह पृथ्‍वी के अधिक निकट है ! अपने अक्ष पर चन्‍द्रमा लगभग 27 दिन 7 घंटे में एक बार घूम जाता है ! और इतने ही दिनों में पृथ्‍वी की एक परिक्रमा भी पूरी कर लेता है ! यह पहला आकाशीय पिण्‍ड है जिसके धरातल पर मनुष्‍य के चरण पड़े !
                सौरमण्‍डल में हमारी पृथ्‍वी - पृथ्‍वी-अनोखा जीवित ग्रह - सूर्य से पृथ्‍वी की दूरी - प्रकाश वर्ष -  ब्रह्माण्‍ड -  आकाश गंगा - तारे व ग्रह में अंतर

                हम प्रतिदिन चन्‍द्रमा के प्रकाशित भाग को घटता-बढ़ता देखते है ! जिन 15 दिन की अवधि में यह घटता है उसे कृष्‍ण पक्ष और दूसरी 15 दिन की अवधि में यह क्रमश: बढ़ता है उसे शुक्‍ल पक्ष कहते हैं ! जिस रात यह पूरा दिखई देता है उसे पूर्णिमा कहते हैं तथा जिस दिन इसका प्रकाशित भाग बिल्‍कुल दिखाई नहीं देता उसे अमावस्‍या कहते हैं ! पृथ्‍वी से चन्‍द्रमा की औसत दूरी 3 लाख 84 हजार किलोमीटर है ! यह पृथ्‍वी से चार गुना छोटा है ! यह सूर्य से प्रकाशित होता है !

                तारे- बादल रहित रात में हमें असंख्‍य तारे आसमान में झिलमिलाते हुई दिखाई देते हैं ! सौर मण्‍डल से बहुत दूर ऐसे आकाशीय पिण्‍ड जिनका अपना प्रकाश और ऊर्जा होती है, तारे कहलते हैं ! इनकी दूरिया प्रकाश वर्षों में मापी जाती है !

                प्रकाश वर्ष - प्रकाश वर्ष वह है जिसे प्रकाश तीन लाख किलामीटर प्रति सेकण्‍ड के वेग से एक वर्ष में तय करता है ! हमारा निकटतम तारा प्राक्सिमा सेन्‍चुरी हमसे 41/3 प्रकाश वर्ष दूर है !

                सूर्य भी एक तारा है जिसका अपना प्रकाश और अपनी ऊर्जा है आकाश के कुछ तारे तो हमारे सूर्य से भी कई गुना बड़े है ! लेकिन सूर्य की तुलना में वे वे इतने अधिक दूर है कि केवल टिमटिमाते हुए दिखते हैं ! जबकि ग्रह आकाश में अपना स्‍थान परिवर्तित करते रहते हैं !

                तारे व ग्रह में अंतर - तारे स्‍वयं प्रकाशवान होते हैं जबकि ग्रहों का स्‍वयं का प्रकाश नहीं होता है ! तारों की चमक स्थिर नहीं होती है, कम ज्‍यादा होती रहती है जबकि ग्रहों की चमक एक जैसी रहती है, तारे स्थिर होते हैं, जबकि ग्रह आकाश में अपना स्‍थान परिवर्तित करते रहते हैं !

                आकाश गंगा - स्‍वच्‍छ रात्रि में तारों के बीच बादलों जैसी एक दूधिया पट्टी दिखाई देती है ! वास्‍तव में वह बादल नहीं अपितु असंख्‍य तारों के समूह हैं ! जिसे आकाश गंगा कहते हैं ! असमें हमारे सूर्य जैसे अरबों तारे हैं ! हमारा सूर्य आकाश गंगा के एक डोर पर स्थित है !


                ब्रह्माण्‍ड - सारे पदार्थों और सारी आकाश गंगाओं और सारी ऊर्जा जिस अन्‍तहीन आकाश में व्‍याप्‍त है उसे ब्रह्माण्‍ड कहते हैं ! इस प्रकारी ब्रह्माण्‍ड अनन्‍त है !


                Read More

                ads